उत्तर प्रदेश स्कालरशिप ऑनलाइन 2024 | UP Scholarship Online 2024

उत्तर -प्रदेश छात्रवृत्ति ऑनलाइन ( UP Scholarship Online ) आवेदन शुरू हो चुके हैं । जो छात्र-छात्राएं एस वर्ष कक्षा 9,10,11,12 या स्नातक, परास्नातक में प्रवेश लिए हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया हैं । सभी छात्र पोर्टल के माध्यम से अपनी अपनी कक्षा के अनुसार उचित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

IMPORTANT DATE
1.) Application Begin : 01-07-2024
2.) Last Date For Registration : 20-12-2024
3.) Last Date To Submit Hard Copy to College
29-01-205 to 05-01-2025
4.) Last Date For Correction : As Per Schedule by Department
Application Fee
All Category Candidates
NO FEE / Rs. 0/-


Eligibility For Scholarship 2024
छात्रों ने उत्तर प्रदेश के रजिस्टर्ड स्कूल, कॉलेज , यूनिवर्सिटी, इंस्टिट्यूट
में प्रवेश अकेडमिक वर्ष 2024-2025 के अंतर्गत प्रवेश लिया हो ।
Required Documents For Fresh Candidate
1.) Last Class Exam Ki Marksheet
2.) Cast/Income/Domicile Certificate
3.) Fee Receipt
4.) Bank Passbook
5.) Annual Non Refundable Amount By Institute
6.) Adhar Card Copy ( Also Linked Mobile Number with Adhar Card
7.) Passport Size Picture Latest
Required Documents For Renewal Candidate
Kindly Use Last Year Registration Number to Login
to Renewal Section and Enter The Fresh Data of Next Class

जिन विद्यार्थियों को स्कालर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, उनको निर्धारित तिथि के अन्दर अपने समस्त दस्तावेज तैयार करके समाज कल्याण बोर्ड के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर समस्त जानकारी साझा करके अपना फॉर्म कम्प्लीट करना है । उसके बाद अपनी संस्था में जाकर चेक -प्रिंट निकालकर चेक करा कर फ़ाइनल लॉक करना होगा , उस लॉक प्रति के एक हार्ड कॉपी , सभी जरूरी दस्त्वेजों की फोटो कॉपी अटैच करके अपने संस्थान में जमा करना होगा ।

महत्वपूर्ण बिंदु :

  1. जिन छात्रों के पास उनका बैंक अकाउंट नही है वे अपना अकाउंट अपनी नजदीकी बैंक की शाखा में खुलवा लें ।
  2. याद रखें की आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक होना चाहिए और उस पर DBT होनी चाहिए ।
  3. आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ।
  4. पिछली कक्षा की मार्कशीट ओरिजिनल होनी चाहिए ।
  5. आधार कार्ड पर पते वाले बार में आपके पिता का नाम और आपका पूरा पता होना चाहिए , जिन बच्चों के आधार पर उनके पिता के नाम की जगह उनकी माता का नाम लिखा है तो वो आज हिन् नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर निवास बनवा कर , अधर में पता अपडेट करा लें ।
  6. जिस कक्षा में प्रवेश लिया हैं वहां से अपना बोर्ड /यूनिवर्रजिस्ट्रेशन नंबर अवश्य ले लें , संबंधित टीचर से ।
  7. डीजी लाकर बना होना चाहिए ।
  8. नवीनतम पासपोर्ट साइज़ की फोटो ही लगायें ।

आशा करता हूँ की आप उपर्युक्त जानकारी के साथ अपना फॉर्म सावधानीपूर्वक भर पाएंगे और आप को सर्कार की एस योजना का लाभ मिल पायेगा । अधिक जानकारी के लिए UP Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर जरूरी स्टेप जान सकते हैं ।

महत्वपूर्ण लिंक :

रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें
फ्रेश लॉग इनप्री मैट्रिक स्टूडेंट्स , इंटरमीडियाट
स्नातक/परास्नातक ,अदर स्टूडेंट्स

रेनुअल लॉग इन/ ऑफिसियल वेबसाईटक्लिक करें
आधार मोबाइल नंबर लिंक चेक क्लिक करें
डीजी लाकरक्लिक करें

Leave a Comment