मृत्यु के बाद कैसे बनवाएं मृत्यु प्रमाण पत्र
जब किसी कि मृत्यु हो जाति है तब सबसे जरूरी होता है कि उस इन्सान का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाये जिससे कि किसी भी प्रकार के सरकारी कार्य में उसका उपयोग किया जा सके और उसके परिवार को मिलने वाले लाभ मिल सके । इसके लिए सबसे जरूरी होता है कि आपक अपने ग्राम प्रधान से एक प्रमाण पत्र जारी करा लें जिसके आधार पर आपको आपके ब्लाक से डिजिटल प्रमाण पत्र मिला सके ।
आपको आपके ग्राम प्रधान द्वारा एक प्रमाण पत्र जारी नकारा कर अपने ग्राम पंचायत के सचिव के पास जाने है वह उसके आधार पर आपके परिवार रजिस्टर में से उस सदस्य का नाम काट कर आपके सदस्य का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर देगा जिसके आधार पर आप उस व्यक्ति के नाम कि चल व अचल सम्पति को ट्रान्सफर करा सकते है जैसे – जमीन कि वरासत , बैंक में नॉमिनी का पैसा , पालिसी का पैसा , आदि , और अगर किसी महिला का पति मर गया है तो उसको राज्य सरकार द्वारा मिलें वाली विधवा पेंशन के रजिस्ट्रेशन में यह सहायक होता है ।
ग्राम प्रधान द्वारा जारी किये जाने वाले मृत्यु प्रमाण पत्र की पीडीएफ पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें |