कब आयेगी पीएम किसान क़िस्त

कब आयेगी पीएम किसान क़िस्त

जो किसान पहले से लगातार क़िस्त पा रहे हैं , उनके लिए खुशखबरी है कि जल्द उनके खाते में 2000 रूपये आने वाले हैं । जिन किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल पा रहा है उनको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर अपनी समस्त प्रक्रिया को पूर्ण करा लें ताकि भविष्य में उनको भी इस सुविधा का लाभ मिल सके ।

14 वीं क़िस्त आने से पहले कर लें ये काम

किसान अपनी आगे कि क़िस्त पाने के लिए कुछ जरूरी काम अवश्य कर लें ताकि उनको किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहे । अब आधार कार्ड के माध्यम से आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जा सकते है ।

  1. अगर आपके पी. एम. किसान स्टेटस में लैंड सीडिंग (Land Seeding ) नही है तो उसकोअपने ब्लाक स्तर पर स्थापित कृषि रक्षा इकाई पर जा कर अपने स्टेटस के साथ अपना आधार कार्ड, जमीन कि खतौनी के साथ दस्तावेज जमा कर दें, ताकि आपकी लैंड सीड कर दी जाये और आपको आगे समस्त किस्तों का लाभ मिल सके ।
  2. अगर आपके पी. एम. किसान स्टेट्स में बैंक रिजेक्ट है तो आप अपना नया खता अपने पास के पोस्ट ऑफिस जा कर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खुलवा लें तथा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (DBT) ऑन करा दें । ताकि पोर्टल आपका आधार मोड़ पेमेंट स्वीकार कर लें और आपको आपकी क़िस्त जारी कर सके । इसके आलावा आप अपने पुराने खाते में बैंक जाकर आधार सीडिंग वाला फॉर्म लेकर उसको भर कर जमा कर सकते हैं वहां से भी आपका आपके बैंक खाते में सीड हो जाएग अटकी आपको सरकार कि विभिन्न योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से मिल सके ।
  3. अगर आपके पोर्टल पर दो रजिस्ट्रेशन दिखा रहा है तो उसको विभाग द्वारा प्रार्थना पात्र के साथ जरूरी दस्तावेज लगाकर उसमे का एक रजिस्ट्रेशन हटवा दें और अपने एक्टिव रजिस्ट्रेशन को सही करा दें ताकि आपको इस मोदी योजना का लाभ प्राप्त हो सके ।

केवाईसी करना न भूलें

अगर आपने अभी तक अपनी पीएम किसान कि केवाईसी नही करायी है तो उसको अवश्य करा लें , क्योंकि यह अब अनिवार्य कर दिया गया है, और काफी दिनों से यह प्रक्रिया चल रही है ।

नए किसान क्या करें, ताकि उनको मोदी किसान वाली योजना का लाभ मिल सके

जिन किसानों ने अपना नया रजिस्ट्रेशन कराया है या कराने जा रहे है, उनको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि उनका रजिस्ट्रेशन ठीक से हुआ है उसमें दी गयी समस्त जानकारी पूर्ण रूप से सही है । जैसे भूमि का विवरण, राशन कार्ड संख्या, लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी, भूमि व किसान का प्रकार आदि । यदि कोई जानकारी गलत है तो उसको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर उसको सही करा लें और अपनी जमीन से अनुसार ही गाँव का चयन कर के रजिस्ट्रेशन को शुद्ध करा लें ।

मित्रों अगर आपको पी एम किसन से जुडी किसी भी समस्या का सामना करना पद रहा है तो आप हमको कमेंट में अपनी समस्या लिख कर भेज सकते हैं हम आपको उस समस्या पर उचित जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे ।

1 thought on “कब आयेगी पीएम किसान क़िस्त”

  1. I’ve been surfing online more than 4 hours today, yet
    I never found any interesting article like yours.
    It is pretty worth enough for me. In my opinion, if all site owners and bloggers made good content as you did, the internet will
    be much more useful than ever before.

    Reply

Leave a Comment